प्रतापगढ़। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) की संभावित तैनाती को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध जारी है। पिछले 15 दिनों से कचहरी और दीवानी के प्रमुख अधिवक्ता संगठनों ने न्यायिक कार्य से दूरी बना रखी है।
बुधवार को अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारियों ने साथी वकीलों के साथ मिलकर जोरदार नारेबाजी की और जिलाधिकारी (डीएम) शिवसहाय अवस्थी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं का कहना है कि लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम की तैनाती से स्थानीय न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित होगी, जिसे वे स्वीकार नहीं करेंगे।
इस मुद्दे पर अधिवक्ताओं की एक बैठक कचहरी स्थित जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश सिंह, महामंत्री राजेश्वर सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष आनंद पांडेय और मंत्री विजयनाथ पांडेय सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक इस संबंध में स्पष्ट निर्णय नहीं आता, अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
इसके बाद अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीएम शिवसहाय अवस्थी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जूबाए के उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अजीत ओझा, मुकेश ओझा समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अपना विरोध और तेज करेंगे।1
Pratapgarh: लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम तैनाती के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
Date: