हरि नारायण मिश्र
कोहंडौर, प्रतापगढ़। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) में नगर पंचायत कोहंडौर की रहने वाली अंजली पांडेय ने 93% एनटीए स्कोर हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।
अंजली पांडेय, जो चंद्र शेखर पांडेय उर्फ लल्लू पांडेय की भतीजी (बेटी) हैं, ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपनी मेहनत को दिया। उन्होंने बताया कि गणित हमेशा से उनका पसंदीदा विषय रहा है, इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग को अपना करियर बनाने का निर्णय लिया।
अंजली ने परीक्षा की तैयारी के दौरान नियमित रूप से पांच घंटे अध्ययन किया और ऑनलाइन कक्षाओं का भी सहारा लिया। परिणाम घोषित होते ही उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें फोन और मुलाकात कर बधाइयां दीं।
उनकी इस उपलब्धि से नगर पंचायत कोहंडौर और पूरे प्रतापगढ़ जनपद में हर्ष का माहौल है। अंजली की सफलता आने वाले इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है।