हामिद इब्राहिम
प्रतापगढ़: नगर पंचायत कोहडौर द्वारा महाकुंभ 2025 के उपलक्ष्य में कोहडौर बाजार में तीन दिवसीय खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद एवं मंडल अध्यक्ष विद्या सागर शुक्ल द्वारा खिचड़ी वितरण के साथ किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि किसन सोनी ने महाकुंभ पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
महाकुंभ को सामाजिक एकता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पर्व से सभी वर्गों में समरसता का भाव जाग्रत होता है। खासकर युवाओं की इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता और नई दिशा प्रदान करेगी।
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के कई सदस्य, स्थानीय नागरिक और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्रमुख रूप से सतीश उमरबैश्य, सभासद सत्य प्रकाश पाठक, सभासद प्रतिनिधि अखिलेश सरोज, विशाल जायसवाल, नितिन जायसवाल, छोटू सोनी समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
नगर पंचायत कोहडौर द्वारा किए गए इस आयोजन की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।