हामिद इब्राहिम
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद श्री अमर पाल मौर्य ने आज नई दिल्ली में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनपद प्रतापगढ़ की रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने और सुविधाओं के विस्तार को लेकर चर्चा की।
सांसद ने प्रतापगढ़ के रेलवे विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रेल मंत्री के समक्ष रखे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
- प्रतापगढ़ से नई दिल्ली तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग।
- वाराणसी से लखनऊ (वाया प्रतापगढ़) तक शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का अनुरोध।
- मां बेल्हा देवी धाम स्टेशन, प्रतापगढ़ में अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत लिफ्ट, एस्केलेटर और भूमिगत पार पथ के निर्माण की मांग।
- प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से टिकट काउंटर खोलने की जरूरत को उठाया।
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाया और शीघ्र ही इन मांगों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रतापगढ़ के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और तेज़ रेल संपर्क उपलब्ध कराने की दिशा में यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।