अंतू, प्रतापगढ़। बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे के पास अंतू के किशुनगंज जूड़ापुर निवासी पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की कुली से विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार रात हुई इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।
विवाद के बाद चली गोली
जूड़ापुर निवासी राजेश पांडेय के बेटे अतुल और अनुज पिछले सात साल से बरेली में पार्सल ठेकेदारी का काम कर रहे थे। बस अड्डे पर ही उनका एक कुली से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात अनुज अपने काउंटर पर बैठा था, तभी बिथरी थाने के मेहतरपुर करोड़ गांव निवासी कुली नौबत यादव वहां पहुंचा। आरोप है कि उसने अनुज को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पास ही मौजूद उसका भाई अतुल दौड़ा तो हमलावर ने उसे भी गोली मार दी और फरार हो गया।
अस्पताल में मौत, घर में मचा कोहराम
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। अतुल का इलाज चल रहा है। देर रात करीब 1 बजे जब अनुज का शव गांव पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी अंतिमा बेहोश हो गईं, वहीं घर के अन्य सदस्य भी रो-रोकर बेहाल हो गए।
गुरुवार को हुआ अंतिम संस्कार
गुरुवार सुबह परिजन अनुज का शव लेकर शृंग्वेरपुर पहुंचे और वहां अंतिम संस्कार किया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।