हामिद इब्राहिम
प्रतापगढ़: थाना देल्हूपुर पुलिस ने मंदिर से घंटा और अन्य सामान चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तारी का स्थान और बरामदगी
पुलिस टीम ने अभियुक्त को देल्हूपुर बाजार में एक कोचिंग सेंटर के सामने से पकड़ा। उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें—
1 पीतल का कलश
1 तांबे का लोटा
1 टूटी हुई पीतल की कटोरी
1 टूटी हुई स्टील की कटोरी
4 मुड़ी हुई लोहे की कटोरियां
7 छोटी-बड़ी घंटे
2 पीतल के पत्तीनुमा टुकड़े शामिल हैं।
घटना का विवरण
ग्राम कलानी सराय स्थित मंदिर से 12-13 फरवरी की रात चोरी हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर थाना देल्हूपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को अभियुक्त के बारे में सूचना मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त का कबूलनामा
गिरफ्तार अभियुक्त मनीष सिंह (निवासी खरवई, थाना देल्हूपुर) ने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके साथी ने दो दिन पहले मंदिर से चोरी की थी। चोरी का सामान बोरी में रखकर वह बाजार में बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उप-निरीक्षक राधेश्याम यादव
कांस्टेबल सर्वेश पांडेय
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमे की कार्रवाई आगे बढ़ा दी है।