हरि नारायण मिश्र
सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ तहसील क्षेत्र स्थित ककराही सूर्यभान पट्टी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से कथा का श्रवण किया और कृष्ण भक्तिरस में डूबकर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।
कथा वाचक आचार्य शिव नारायण तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया, जिससे श्रोता गण भाव-विभोर हो गए। कथा के दौरान रुक्मणी-हरण एवं श्रीकृष्ण विवाह प्रसंग का विशेष वर्णन किया गया। आचार्य जी ने बताया कि किस प्रकार श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों की पुकार सुनकर रुक्मणी जी का हरण किया और उनसे विवाह करके धर्म की पुनः स्थापना की।
कथा में उद्धवजी द्वारा गोपियों के लिए संदेश का भी वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालुओं ने कृष्ण-भक्ति रस का भरपूर आनंद लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा के अंत में भंडारे का आयोजन भी किया गया।
ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार होता है और लोगों में धर्म एवं संस्कारों के प्रति आस्था बढ़ती है।