बिलासपुर। 4 लाख के जेवर और एक लाख 5 हजार रुपए नकद जब्त किया गया। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी सिविल लाइन आरएन यादव ने बताया कि एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहर में रात्रि गश्त पर कर्मचारियेां को सतर्कत रहने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस को सूचना मिली कि तोरवा पॉवर हाउस के पास दोसंदिग्ध युवक घूम रहे हैं। दोनेां युवकों के बाद झोला और बैग रखे र्हैं। राहगीरों से दोनों युवक जेवर खरीदने और बेचने की बातें कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस पावर हाउस चौक के पास पहुंचे तो दोनों युवक भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना मुकेश उर्फ पंतलू और राजेन्द्र साहू निवासी तोरवा बताया।
थैले में थे साढ़े 4 लाख के जेवर, नकद 1 लाख 5 हजार रुपए और एक एयर पिस्टल
दोनों के पस रखे बैग व थैले की तलाशी लेने पर पुलिस कर्मियों को होश उड़ गए। थैले से साढ़े 4 लाख रुपए के जेवर , 1 लाख 5 हजार रुपए नकद और एयर पिस्टल मिला।
ट्रेनों में चाय बेचने की आड़ में करते थे चोरी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से दोनों ट्रेनों में (theft in train) बेचने की आड़ में यात्रियों के सामानों को पार करते आ रहे हैं। चोरी(theft techniques)में मिले सोने चांदी के जेवर और इलेक्ट्रानिक तजाजू को बेचने के फिराक में तोरवा पावर हाउस चौक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। आरोपियेां के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
ट्रेनों में चाय बेचने की आड़ में यात्रियों के जेवर और नकद पार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
Date: