फैसला सुनते ही जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा सेंगर, अदालत से लगाई रहम की गुहार

Date:

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में मौत के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बुधवार को कुलदीप सिंह सेंगर समेत सात लोगों को दोषी करार दिया है। अब 12 मार्च को सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी।

सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने कहा कि सेंगर का पीड़िता के पिता की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

इसके बाद जज ने कुलदीप सेंगर से पूछा कि इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे। इसपर सेंगर ने कहा मैं निर्दोष हूं और फफक कर रो पड़ा। सेंगर अदालत में रहम के लिए जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा।

जज ने जवाब में सेंगर से कहा कि आपने टेक्नोलॉजी का अच्छा इस्तेमाल किया है। जज ने यह भी कहा कि यह मामला मेरी जिंदगी का सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रायल रहा।

इसके बाद अदालत ने सेंगर को आईपीसी की धारा 304 और 120 बी के तहत दोषी ठहराया है, जबकि चार आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। सेंगर को गैर इरादतन हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया। जबकि साक्ष्यों के अभाव में आरोपी शैलेंद्र सिंह उर्फ टिंकू सिंह, राम शरण सिंह उर्फ सोनू सिंह, कॉन्सटेबल आमिर खान और शरदवीर सिंह को बरी कर दिया गया।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...