सीबीआई जांच से पहले ही चोरी हुईं शिया और सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के विशेष ऑडिट की फाइलें ,मचा हड़कंप

Date:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्थित बापू भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच शिया सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की अहम फाइले चोरी हो गई है बता दें बापू भवन यूपी सचिवालय का ही हिस्सा है जानकारी के मुताबिक ये चोरी अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ दफ्तर में हुई है पता चला है कि चोरों ने शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की विशेष ऑडिट संबंधी फाइल पार कर दी है इस संबंध में अनुभाग अधिकारी ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

शिया सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के पिछले 5 साल के विशेष ऑडिट संबंधी फाइल चोरी होने से हड़कम्प मचा हुआ है क्योंकि योगी सरकार ने शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड में घपले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी अभी तक सीबीआई की तरफ से जांच शुरू नहीं की गई है लेकिन सीबीआई जांच शुरू होने से पहले ही महत्वपूर्ण फाइलें गायब होने पर तमाम तरह के सवाल खड़े किये जा रहे जिसको लेकर वक़्फ़ बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष शमील शम्सी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े सवालिया निशान खड़े किए हैं शमील शम्सी का कहना है कि सरकार की उदासीनता के चलते शिया सुन्नी वक़्फ़ बोर्डों में बड़ी धांधलिया की जा रही है जिसकी शिकायत हमने सीएम योगी से मुलाकात करके की थी जिसके बाद करीब सात आठ महीने पहले सीबीआई जांच का आदेश हुआ था लेकिन सीबीआई जांच से पहले ही ऑडिट की फाइलों को गायब कर दिया गया जिसका पहले से ही हमने अंदेशा जताया था क्योंकि शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में आज़म खान के द्वारा किए गए घोटालों को छुपाने के लिए शिया सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन काम कर रहे हैं शमील शम्सी ने कहा कि इन वक़्फ़ घोटालों की सीबीआई जांच से बड़े बड़ों के नाम उजागर होना है लेकिन मुझे हैरत है कि यूपी सीएम इन सबके सामने कैसे इतना असहज है शमील शम्सी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सख़्त अल्फाजों में कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच कराएं सरकार हमारा अगर साथ देती है तो हम सरकार के साथ हैं और अगर सरकार साथ नहीं देती है तो सरकार के खिलाफ वक़्फ़ बचाओ आंदोलन किया जाएगा।।

इस मामले में वक़्फ़ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने भी लिखित तौर पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि सुन्नी शिया वक्फ बोर्ड में लगभग 1,30,000 वक़्फ़ की संपत्तियां हैं जिसमें कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर खुर्द बुर्द किया गया था और अब ज़रूरी फाइलों को गायब किया गया है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...