रायबरेली। एक ही परिवार के 4 लोग सईं नदी में डूबे। एक युवक व तीन बच्चे नदी में डूबे। चारो की हुई दर्दनाक मौत। पुलिस व गोताखोरों की मदद से 2 शवो को निकाला गया बाहर। दो की तलाश जारी। आत्महत्या करने के उद्देश्य से नदी में कूदने की जताई जा रही आशंका। गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अघोरा घाट सई नदी की घटना।