बाइक सवारों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Date:

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को सरेशाम बाइक सवार हमलावरों ने दोस्त के साथ स्कूटी से जा रहे एक प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से छलनी करके हत्या कर दी। वारदात को अंजाम दे कातिल मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुटी है। शुरुआती दौर में हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद सामने आ रहा है।
जानकारी के अनुसार लक्कीपुरा गली नंबर 22 निवासी जावेद पुत्र शब्बीर प्रॉपर्टी का काम करता था। परिजनों के मुताबिक इन दिनों जावेद जामिया चौक स्थित अपने दूसरे मकान में रह रहा था। बताया जाता है बुधवार की शाम जावेद अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान फतेहउल्लापुर रोड पर अंबेडकर मूर्ति के पास बाइक सवार तीन-चार हमलावरों ने जावेद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले से बौखलाया जावेद का साथी स्कूटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। उधर, जान बचाने के लिए जावेद भी निकट स्थित एक किराने की दुकान में घुस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जावेद का पीछा करते हमलावर भी उस दुकान में दाखिल हो गए और जावेद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जावेद की मौत की पुष्टि होने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उधर, सरेशाम हुई घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे बरामद हुए हैं। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जांच के दौरान हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की बात सामने आ रही है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...