पेट का सवाल:सब्जी के लिए सहिजन तोड़ रहा युवक हाईटेंशन की चपेट में युवक की मौके पर …. देखे पूरी खबर

Date:

शव उसी पेड़ से काफी देर लटका रहा लोगो ने नजारे को देखा मचा हड़कंप

प्रतापगढ़। कोरोना के चलते देश के साथ ही जिले में एक सप्ताह से लॉकडाउन चल रहा है जिसके चलते सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गरीबो और मजदूरों को। गरीब मजदूर रोज कमाने और खाने वालों के सामने बड़ी चुनौती इस समय है परिवार के लिए दो जून की रोटी के इंतजाम की। इस हालात से जूझ रहे परिवार का युवक रोहित शर्मा उर्फ लकी जो नगर कोतवाली के परशुराम पुर का रहने वाला था और घर से सब्जी के इंतजाम के चक्कर मे प्रयागराज अयोध्या हाइवे के गोपालापुर में हाइवे किनारे स्थित सहिजन (मुनगा) तोड़ने चढ़ गया पेड़ पर इसी के बगल से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई और शव उसी पेड़ से काफी देर लटका रहा लोगो ने नजारे को देखा इलाके में हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भिफ जमा हो गई। सूचना मिलते ही विजली की लाइन बन्द कराई गई, स्वाट टीम ने शव को पेड़ से उतरवाकर अस्पताल पहुचाया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जिसके पंचनामा भर कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में स्थानीय लोगो का कहना है कि ग्यारह हजार की लाइन होती तो बच भी जाता लेकिन तैतीस हजार की लाइन के चलते बच नही सका।

पेड़ पर लटकता युवक का शव मौके पर लोगो की भीड़

प्रतापगढ़ से आमिर राईन की रिपोर्ट

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...