प्रतापगढ़। लॉकडाऊन में सरकार द्वारा ढील देने के बाद प्रतापगढ़ में अपराध का ग्राफ़ बढ़ते नजर आ रहा है पूर्व डीजीसी क्रिमिनल शचीन्द्र सिंह के घर पर बदमाशों ने बोला धावा जमकर की तोड़फोड़ कई राउंड किया फायरिंग एक युवक को लगी गोली।
कंधई थाना क्षेत्र के इशनपुर गाव में हफ्ते भर पहले फोन पर घर पर चढ़ाकर हमले की कही थी बात ।शिकायत के बाद भी कंधई पुलिस ने नही किया दंबगो के खिलाफ कोई कार्यवाही ।घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती ।मौके पर सीओ पट्टी ,कंधई एसओ समेत भारी पुलिस बल मौजूद जांच में जुटा । कंधई थाना के ईशनपुर गांव का मामला ।