Paryagraj: नहाते समय युवक को मारी गोली अस्पताल में मौत,परिजनों ने किया चक्का जाम, देखे पूरी ख़बर

Date:

प्रयागराज। थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में शनिवार को लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय पुत्र ऊधौ प्रसाद पाण्डेय को पड़ोस के ही हैप्पी उर्फ अमन भार्गव पुत्र जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने शाम को 8:45 बजे नहाते समय गोली मार कर फरार हो गया।गोली लगते ही लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय जमीन में गिरकर तड़पने लगा,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने लालापुर थाने में दी,मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घायल लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय को इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रयागराज भेज दिया।लड्डू पाण्डेय के घरवालों ने लालापुर थाने में पांच आदमियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।गोली मारने वाला हैप्पी उर्फ अमन भार्गव,जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव, छोटा भाई नमन भार्गव तथा दो चचेरे भाई बृजेश तिवारी व राजू तिवारी के खिलाफ लालापुर थाने में नामजद किया है।लालापुर पुलिस देर रात दर्जनों संदिग्ध लोगों से पूंछतांछ किया है।ग्रामीणों के अनुसार लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय अपने घर के पास स्थित कुआं में शाम को नहा रहा था कि पड़ोस के ही हैप्पी उर्फ अमन भार्गव ने आकर पीछे से लड्डू को पिस्टल से दो गोली मारी जो एक पेट मे लगी तथा दूसरी कंधे में लगी,गोली की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े तो देखा कि लड्डू खून से लथपथ पड़ा हुआ है,जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल प्रयागराज ले गए,जहां इलाज के दौरान रविवार शाम को लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय की मौत हो गई। मौत से पहले लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय ने अपना बयान एक वीडियो के जरिए दिया है जिसमें 05 व्यक्ति नामजद है ।ग्रामीणों ने बताया कि हैप्पी उर्फ अमन भार्गव अपराधिक व्यक्ति है तथा शराब बहुत ज्यादा पिता है, हैप्पी उर्फ अमन भार्गव अक्सर मारपीट करता रहता है कई बार इसके खिलाफ लालापुर थाने में मारपीट व झगड़ा का मुकदमा लिखवाया गया है, हैप्पी अपनी पत्नी से भी शराब पीकर मारपीट करता रहता था इसलिए पत्नी से अक्सर अनबन रहती है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...