आपको बताते चलें इस समय गोला कोतवाली क्षेत्र काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है, वजह है एक के बाद एक आत्महत्या के मामले अभी बीते दिनों एक ही दिन में दो आत्महत्या के मामले सामने आए थे।
और आज फिर गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भूड़वारा में 19 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया,वहीं परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है, गांव के ही करीब चार-पांच लोग मारने के प्रयास में लगे हुए थे,मृतक जब आज सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ गया तो वही कुछ लोगों ने उसको पकड़ कर पहले उसका गला दबाकर हत्या कर दी और फिर पेड़ पर लटका दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है,वहीं परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला हत्या का परिजन लगा रहे आरोप
Date: