प्रतापगढ़। अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में माहिर हैं थानाध्यक्ष जेठवारा संजय कुमार पांडेय के नाम से अपराधियों का छूटता है पसीना। पीड़ित के मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित न्याय दिलाने का लगातार करते हैं प्रयास।पीड़ित महिला सोमवार को जेठवारा थाने पर आकर पति के ऊपर मारपीट दहेज की मांग करने का आरोप लगाई थी। जेठवारा पुलिस ने पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण करा कर। मंगलवार को तहरीर मिलने पर तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जेठवारा पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक। रानी देवी की शादी जेठवारा थाना इलाके के कुटुलिया निवासी किसना पुत्र जवाहर के साथ हुई है। पीड़ित महिला का आरोप था कि दहेज की मांग को लेकर आए दिन पति द्वारा मारपीट एवं प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस के संज्ञान में आते ही पीड़ित महिला का मेडिकल पुलिस ने करा कर मंगलवार को आरोपी पति के खिलाफ एफ आई आर नंबर 0350 धारा 398 ए 323 506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961(3) दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961(4) विभिन्न धाराओं में जेठवारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।
पति के पिटाई से आजिज होकर पीड़िता पहुंची थाने पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
Date: