प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर ग्रामसभा के लोकैया पुर में इस समय अवैध रूप से मिट्टी के खनन का कार्य जोरो पर चल रहा है ।लगातार जेसीबी मशीन से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर टीले के रूप में डंप किया जा रहा है, भट्ठा चलाने की आड़ में ईट भट्ठा संचालक बाबा ब्रिक्स फील्ड जो कि गांव के करीब आबादी से सटा हुआ है। उसके द्वारा मानको और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उसमे मिट्टी खनन का कार्य जोर शोर से चल रहा है ।खनन माफियाओ को न तो शाशन का डर है और न ही प्रशासन का ।क्योकि विभाग इन पर कतई ध्यान नहीं दे रहा है।
पुलिस ,खनन और राजस्व विभाग द्वारा इन खनन माफियाओं की लगातार अनदेखी की जा रही है।इन खनन माफियाओ को शाशन प्रशाशन न तो ध्यान दे रहा है और न ही इन पर कोई कार्यवाही कर रहा है क्योंकि खनन माफियाओं के हौसलो को देखकर शाशन के हौसले भी पस्त हो गए हैं।
खनन माफिया के हौसले बुलंद, शाशन प्रशासन को लगा रहे चूना ,चकमा देकर कर रहे मनमानी,देखे खबर
Date: