यमुना एक्सप्रेस-वे पर धुंध में टकराई गाड़ियां, तीन की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
उत्तर प्रदेश में ठंड के दौरान पड़ रहे कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की खबरें भी तेजी से आ रही हैं।ऐसे में गुरुवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा की तरफ से आ रही एक मैक्स पिकअप धुंध में डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गया।जिसके बाद पीछे से आ रही तीन स्लीपर बस एक दूसरे से टकराती चली गईं।हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा।