पुलिस ने धोखाधड़ी को लेकर बैंक मैनेजर समेत चार के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया क्षेत्र में हडकंप, देखे पूरी ख़बर

Date:

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने जालसाजी तथा धोखाधड़ी को लेकर बैंक मैनेजर समेत चार आरोपियो के खिलाफ गुरूवार की रात केस दर्ज किया है। कोतवाली के मुल्तानीपुर निवासी सचिन कुमार विश्वकर्मा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि एसबीआई की लीलापुर शाखा मे उसका बचत खाता संचालित है। पीडित का कहना है कि बीते वर्ष तीन जनवरी को वह शाखा मे केवाईसी अपडेट कराने गया। तब शाखा प्रबंधक राममोहन जायसवाल ने कहा कि दो लाख से अधिक रूपया रखकर क्या करोगे और उसे झांसे मे लेकर दो लाख रूपये म्युचुअल फण्ड मे जमा करा दिया। प्रबंधक ने पीडित से क्रेडिट कार्ड भी बनवाने को कहा।


तब वहां उनके साथ मौजूद एजेण्ट रूपा सिंह को उसका क्रेडिट कार्ड बनवाये जाने को कहा। इसके बाद रूपा व एजेण्ट रवि यादव ने उसे धोखे मे रखकर क्रेडिट कार्ड निर्गत कराया। बीते वर्ष सत्ताईस मार्च को उसके मोबाइल पर पैसे कटने का संदेश आया। इस बीच आरोपियो ने फोन से पीडित के क्रेडिट कार्ड से एक लाख सैंतीस हजार सात सौ छाछठ रूपये निकाल लिया।

वहीं फोन के जरिए ही क्रेडिट कार्ड से सत्ताईस हजार चार सौ तेरह रूपये काट भी लिया। जानकारी होने पर वह बैंक पहुंचा तो धनराशि की जालसाजी से हस्तांतरण होने से आवाक रह गया। शाखा प्रबंधक से शिकायत की तो आरोप है कि प्रबंधक ने कस्टूमर केयर से बात करने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद उसने एएसपी पश्चिमी से मिलकर शिकायती पत्र दिया।

लीलापुर पुलिस चौकी जांच के बाद भी कार्रवाई करने मे हीलाहवाली कर रही थी। तब पीडित ने घटना के बाबत सीओ जगमोहन से मिलकर तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरूवार की रात आरोपी शाखा प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज किया है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल रामअधार का कहना है केस दर्ज किया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...