हिमांशु पाण्डेय
प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए, जिनका विषय “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” था।
प्रदर्शनी में छात्रों ने पर्यावरण अनुकूल और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार किए गए मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे। अभिभावकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक शशांक पांडे ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।
इस अवसर पर शिक्षकगण सुजीत मिश्रा, विपुल पांडे, मधु सिंह, चित्रा श्रीवास्तव, दीक्षा रावत, विशाखा श्रीवास्तव और कीर्ति सोनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।






