दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश में देशवासियों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना का इलाज, 5 अप्रैल को करना है महाशक्ति का जागरण।
5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटों को बंद कर दें, और घर के दरवाजे पर 9 मिनट तक मोमबत्ती, टार्च, मोबाइल जलाएं, आयोजन के वक्त एक जगह जमा न हों, सोशल डिस्टेंसिंग की लक्षमण रेखा को ना लाँघे।
इस से पहले कोरोना को भगाने के लिए थाली बचवा चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अब मोमबत्ती जलाने से कोरोना कितना भागे गा यह देखने वाली बात है।