झारखंड में पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता, साथ में शर्तें भी लागू
झारखंड सरकार ने ग़रीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन बसर करने वालों के लिए पेट्रोल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर की छूट दी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपनी सरकार की दूसरी सालगिरह के मौक़े पर यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले साल 26 जनवरी से यह छूट मिलने लगेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, “पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की छूट सिर्फ दो पहिया वाहनों को दी जाएगी. छूट की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी. इसके तहत हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल ख़रीदा जा सकेगा.