बाराबंकी घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जारी किया अपना बयान ।
बाराबंकी से एक परिवार के पाँच लोगों के अलावा उप्र के अन्य शहरों से भी आत्महत्याओं की दुखद ख़बरें आ रही हैं। भाजपा सरकार से अपेक्षा है कि तत्काल लोगों के खाने और कमाने का इंतज़ाम करे।
सबसे पहले प्रदेश में भूख से लोगों का मरना रुकना चाहिए।
अखिलेश यादव
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बाराबंकी घटना पर ट्वीट कर जारी किया बयान
एक दुखद घटना में बाराबंकी के एक परिवार ने आर्थिक तंगी से आत्महत्या कर ली ।पूरे देश के लोग इस संकट के समय रोजी, रोटी रोजगार,व्यापार, बच्चों की फीस,खेती,किसानी और कर्ज जैसी तमाम समस्याओं से आम लोग जूझ रहे है।
सरकार की नीयत में खोट है।भाजपा सरकार सैकड़ो रुपये लगाकर झूठा प्रचार तो कर रही है लेकिन उसमें जनता की असल दिक्कतों का हल देने की क्षमता नही है।।