गौस नगर करेली जलभराव की समस्या को लेकर AIMIMका नगर आयुक्त को ज्ञापन ।

Date:

प्रयागराज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ऐमिम का 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त श्री रवि रंजन से नगर निगम उनके कार्यालय पर जाकर मिला और उन्हें करेली स्थित गौस नगर गड्ढा कॉलोनी की जलभराव की यथास्थिति से अवगत कराया और किन कारणों की वजह से इतनी भयानक स्थिति कुछ पल मे हुई है उन तमाम कारणों को लिखित ज्ञापन के माध्यम से उन्हें दिया गया जलभराव की समस्या को आज कई हफ्ते गुजर चुके हैं लेकिन संबंधित अधिकारी व शासन के कोई भी जिम्मेदार लोग सुध नहीं ले रहे हैं जिस कारण जल भराव क्षेत्र के पीड़ित लोगों में भारी आक्रोश है पीड़ित लोग निरंतर संबंधित शासन एवं प्रशासन को यथास्थिति से अवगत करा रहे हैं उसके बावजूद कोई भी समस्या के समाधान के लिए प्रभावित क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा है पहले जमुना में जब जल स्तर ज्यादा हो जाता था तब तमाम प्रयागराज के ऐसे क्षेत्र जो निचले जगहों पर बसे हुए हैं वहां पर पानी आता था बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर लेकिन अभी जमुना में जल स्तर सामान्य है उसके बावजूद करेली के गौस नगर गड्ढा कॉलोनी में बाढ़ जैसे हालात क्यों बन रहे हैं पानी क्यों नहीं निकल रहा है जबकि पहले एवं पिछले सालों में ऐसी स्थिति कभी नहीं रही इसलिए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पूर्व नगर अध्यक्ष अफसर महमूद एवं युवा नगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द टीम का चयन किया जाए और घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया जाए कि किन कारणवश इस तरीके की समस्या उत्पन्न हो रही है नालों पर अवैध कब्जे को मुक्त कराया जाए नाले की सफाई चौड़ीकरण आदि दुरुस्त कराया जाए और जो भी लोग इस समस्या के पीछे जिम्मेदार हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाए इस पर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि आज ही एक टीम जा रही है और मौका मुआयना का निरीक्षण करके समस्या का निवारण किया जाएगा यदि समस्या का समाधान शीघ्र ना हुआ तो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है क्योंकि लगातार गंगा एवं यमुना में जलस्तर बढ़ रहा है लोगों में डर है लोग रात रात भर सोते नहीं हैं कहीं पानी ना आ जाए लोगों के मकान में काफी नुकसान हुआ लाखों का सामान का नुकसान हुआ बिजली नहीं आती ट्रांसफार्मर डूब जाने की वजह से पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है गंदगी अपने चरम पर है इस तरीके की ढेरों समस्याएं वहां पर है समस्या का समाधान का निवारण अगर अतिशीघ्र नहीं हुआ तो प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित लोगों के साथ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की टीम सड़क पर उतरने के लिए बद्ध होगी ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अफसर महमूद, इफ्तेखार अहमद मंदर, चौधरी इब्राहिम नसीम, सैफी हब, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद शमी, इसरार अहमद, कृष्णा साहू, तैयब खान, इज़हर अहमद, मोहम्मद अखलाक, तारिक उमर, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद इरफान, आदि लोग उपस्थित थे ।

संवाददाता मोहम्मद साबिर

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...