दिल्ली। भारतीय रेलवे कल यानी 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा हैं। इनमें कई ट्रेनें बिहार और झारखंड के लिए भी हैं। IRCTC स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग 10 सितंबर से ही शुरू हो गई हैं। ट्रेन शुरू होने की वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा राहत मिलने वाली हैं, क्योंकि अब लोगों को यात्रा करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। 12 सितंबर जिन ट्रेनों को चलाने का एलान किया गया है, उसमें वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी और गोरखपुर व प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।