कोरोना वायरस के संक्रमण/बचाव को देखते हुए उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रयागराज में घोषित लाॅक डाउन के परिप्रेक्ष्य में जनपद प्रतापगढ़ से होकर प्रयागराज आवागमन करने वाले वाहनों का निम्न प्रकार से डायवर्जन निर्धारित किया गया है।
डायवर्जन प्लान
1-सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले यात्री वाहन मदाफरपुर रोड थानाक्षेत्र कोहड़ौर से बाये मुड़कर पट्टी बाईपास से उड़ैयाडीह के रास्ते जामताली रानीगंज से दाहिने मुड़कर भुपियामऊ देल्हूपुर होकर जायेगेें अथवा रानीगंज से मुगराबादशाहपुर, फूलपुर के रास्ते से प्रयागराज जायेंगे।
2-अमेठी की तरफ से आने वाले यात्री वाहन बिहारगंज थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से दाहिने मुड़कर गड़वारा चैकी थानाक्षेत्र अन्तू के पास से मीराभवन, पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस, विकास भवन, कटरा मेदनीगंज चैराहा से भुपियामऊ से देल्हूपुर के रास्ते प्रयागराज जायेगे।
3-लखनऊ की तरफ से आने वाले यात्री वाहन को आलापुर तिराहे से डायवर्ट कर संग्रामगढ, डेरवा, जेठवारा, बाघराय, लालगोपालगंज के रास्ते या आलापुर संग्रामगढ,लालगंज, भुपियामऊ से देल्हूपुर के रास्ते से प्रयागराज भेजा जायेगा। यदि डायवर्जन रूट को कम करना होगा तो कुण्डा, हीरागंज, महेशगंज, के रास्ते से डायवर्ट किया जायेगा, आवश्यकतानुसार, कन्ट्रोल रूम के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।
4-प्रयागराज से सुल्तानपुर की तरफ वापस आने वाले वाहन को भुपियामऊ चैराहा, कटरा मेदनीगंज चैराहा, विकास भवन, के सामने सगरा रोड के पास से मीरा भवन, निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग, जिला जज आवास से गाय घाट, शुकुलपुर गड़वारा तिराहा से बिहारगंज,अमेठी रोड से दाहिने मुड़कर चिलबिला कोट से बांये बिजली घर के पास रेलवे लाइन फाटक क्रास कर चिलबिला कस्बे के उत्तर सुल्तानपुर रोड पर जायेेंगे अथवा पुलिस चैकी चिलबिला के आगे रेलवे ओवर ब्रिज पेट्रोल पम्प के पास से चढकर उत्तर सुल्तानपुर रोड पर जायेेंगे। अमेठी की तरफ जाने वाले वाहनों को बिहारगंज से बायें अन्तू की तरफ मोड़ दिया जायेगा। वाहन को किसी भी स्थिति में शहर की तरफ नहीं आने देंगे।
5-सुल्तानपुर की तरफ से प्रयागराज/रायबरेली एवं अमेठी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को चिलबिला बाजार के हनुमान मंदिर मोड़ से रेलवे क्रासिंग, चिलबिला कोट से बिहारगंज, बाबूगंज, चन्द्रिकन मन्दिर, तेजगढ़, कमौरा, लीलापुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
6-प्रयागराज व मुगराबादशाहपुर, जौनपुर की तरफ से सुल्तानपुर, फैजाबाद आदि को जाने वाले भारी वाहनों को भुपियामऊ चैराहा से कटरा मेदनीगंज चैराहा, सुखपालनगर तिराहा, मोहनगंज, अजगरा, लीलापुर, तेजगढ़, चन्द्रिकन, बाबूगंज, बिहारगंज, चिलबिला कोट मोड़ से रेलवे क्रासिंग होते हुए चिलबिला हनुमान मन्दिर होकर सुल्तानपुर रोड पर डायवर्जन किया जायेगा।
7-लालगोपालगंज व कुण्डा की तरफ से सुल्तानपुर, फैजाबाद, रायबरेली, अमेठी की तरफ जाने वाले वाले भारी वाहनों को मोहनगंज से अजगरा, लीलापुर, तेजगढ़, चन्द्रिकन, बाबूगंज, बिहारगंज, चिलबिला कोट मोड़ से रेलवे क्रासिंग होते हुए चिलबिला हनुमान मन्दिर होकर सुल्तानपुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
08- इसी प्रकार से प्रयागराज से लखनऊ रूट के वाहनों को वापसी में सामान्य रोड से ही जाने दिया जायेगा। जब तक कोई खास समस्या न हो, जैसे कस्बा कुण्डा में जाम की स्थिति होने पर लालगोपालगंज से बाघराय, जेठवारा, डेरवा, से संग्रामगढ, आलापुर के रास्ते भेजा जायेगा। इस सम्बन्ध में जैसी स्थिति बनेगी कण्ट्रोल रूम प्रतापगढ के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।
*उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित निम्नलिखित आवश्यक सेवाओं को उक्त नो-इन्ट्री/रूट डायवर्जन से मुक्त रखा जायेगा तथा उन्हें सुगमता पूर्वक आवागमन करने दिया जायेगाः-*
1- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
2- चिकित्सा शिक्षा
3- गृह एवं गोपन/कारागार प्रशासन एवं सुधार (पुलिस/शस्त्र बल एवं अर्द्ध सैन्य बल)
4- कार्मिक विभाग एवं जिला प्रशासन
5- उर्जा(समस्त विजली के कार्यालय एवं बिलिंग सेन्टर)
6- नगर विकास
7- खाद्य एवं रसद(फल/सब्जी/दूध/डेयरी/किराना/पेयजल)
8- आपदा एवं राहत/राज्य सम्पत्ति विभाग
9- सूचना, जनसम्पर्क एवं सूचना प्रौद्योगिकी
10- अग्नि शमन/सिविल डिफेन्स
11- आपात कालीन सेवायें
12- टेलीफोन/इन्टरनेट/डेटा सेन्टर/नेटवर्क सर्विसेस/आईटी इनेबिल्ड सर्विसेज एवं आईटी सम्बन्धित सेवायें, ऐसे डेटा सेन्टर जो आईटी सर्विसेज के संचालन के लिए आवश्यक हैं।
13- डाक सेवायें
14- बैंक/एटीएम/बीमा कम्पनियाॅ
15- ई-कामर्स(खाद्य वस्तु, होम डिलवरी, ग्रासरी)
16- प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया
17- पेट्रोल पम्प, एलपीजी गैस, आॅयल एजेन्सी(इनसे सम्बन्धित गोदाम एवं परिवहन के साधन)
18- दवा की दुकान, चिकित्सकीय उपकरण, सामग्री एवं दवाईयों की निर्माण इकाईयाॅ
19- आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन, खाद्य सामग्री, कृषि उत्पाद एवं उनसे सम्बन्धित निर्माण इकाईयाॅ एवं उनके थोक एवं फुटकर विके्रता
20- पशु चिकित्सा एवं पशु आहार से सम्बन्धित इकाईयाॅ एवं विक्रेता।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…