ATM हैकर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार
MINI DX3 DEVICE, 01 अदद मोटर साइकिल, 05 ATM CARD, 04 अदद मोबाइल फोन व 9320/-रु0 नगद बरामद
प्रतापगढ़ । स्वाट टीम व थाना को0नगर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम को ATM CARD का क्लोन तैयार कर अवैध तरीके से खाता धारकों के खाते से रूपया निकालने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद MINI DX3 DEVICE, 01 अदद मोटर साइकिल, 05 ATM CARD, 04 अदद मोबाइल फोन व नगदी बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
बरामदगीः-
गिरफ्तारी का स्थानः- भैरोपुर रामलीला मैदान, अण्डरपास रेलवे ब्रीज, थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 08.07.2020 को स्वाट प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह मय स्वाट टीम व थाना को0नगर के प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र नाथ व उ0नि0 श्री विवेक मिश्रा मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र को0नगर के भैरोपुर रामलीला मैदान, अण्डरपास रेलवे ब्रीज से 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जब कि 03 अन्य अभियुक्त भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गई।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है। मौके से जो 03 लोग भाग गये वो भी हमारे गिरोह के सदस्य हैं। पिछले कई वर्षों से हम लोग गिरोह बनाकर लोगों को झांसा देकर उनका ATM CARD हथिया कर फर्जी तरीके से उसका क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से पैसा निकालने का कार्य करते हैं। हमलोगों ने जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज, लीलापुर, गढ़वारा, सुखपाल नगर, प्रतापगढ़ शहर व अन्य अलग-अलग जगहों से काफी लोगों का पैसा निकाला है, दिन व तारीख याद नहीं है। हमारे पास से जो पैसे बरामद हुए हैं वह पैसे भी हमने ATM फ्राड करके ही निकाले हैं। हमारे गिरोह के लोग ऐसे ATM बूथ की तलाश करते हैं जहां गार्ड नियुक्त न हो और वहां पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, वहां पहुंचकर हम लोग ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो देखने में कम पढ़े लिखे/ग्रामीण परिवेश के हों, ऐसे व्यक्तियों के पीछे खड़े होकर उनकी मदद करने के नाम पर या किसी अन्य तरह से उनका ATM CARD हाथ में लेकर, पहले से अपने हाथ में छुपाये MINI DEVICE DX3 की मदद से उस ATM को स्कैन कर लेते हैं जिससे कार्ड का DATA डिवायस में आ जाता है। हमारा दूसरा साथी इसी बीच चोरी से कार्ड धारक का पिन कोड देख लेता है। MINI DEVICE DX3 जिसमें कार्डधारक के कार्ड को स्कैन किया गया था, को LAPTOP से कनेक्ट करके WRITE/READ UTILITY PROGRAM SOFTWARE की मदद से CLONE ATM CARD तैयार कर लेते हैं और चोरी किये गये PASSWORD की सहायता से किसी भी ATM से पैसा निकाल लेते हैं। हम लोग एक ही कार्ड पर अलग-अलग कई बार ATM CARD का CLONE तैयार कर लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद MINI DEVICE DX3 के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह डिवाइस हमारा साथी मनीष जो भाग गया है, ने कहीं से मंगवाया है। उसी के पास WRITE/READ UTILITY PROGRAM SOFTWARE / LAPTOP व अन्य मशीने भी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सचिन सिंह उपरोक्त ने यह भी बताया कि हमलोग पेट्रोल पंप के सेल्समैनों से मिलीभगत करके उनको MINI DEVICE DX3 देकर ATM CARD को स्कैन करवा लेते हैं, यह काम हमारे साथी फैसल और मनीष करते हैं। उन्हीं को पता है कि वे किन-किन पेट्रोल पंप के सेल्समैनों से सांठगांठ किये हैं। हमलोग भी पेट्रोल पंप के सेल्समैनों से सांठगांठ करने का प्रयास कर रहे थे कि आज आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गये।
गिरफ्तार अभियुक्त आशीष उपरोक्त पूर्व में थाना कोतवाली नगर के मु0अ0सं0- 408/19 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307 भादवि में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो वर्तमान में जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था।
पंजीकृत अभियोग-
पुलिस टीम-
स्वाट प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र नाथ, उ0नि0 विवेक मिश्रा मय हमराह थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…