2022 के विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत सपा ने नवगठित महानगर कमेटी ने बालू मण्डी मे बैठक कर बनाई रणनीति
बैठक में व्यापार सभा के नवनियुकत प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा गुप्ता,प्रदेश सचिव विजय गुप्ता,प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य राजेश गुप्ता,युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्दीप यादव,प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य हर्षित पाण्डेय सहित अन्य नवनियुक्त पदाधिकारीयों का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया
प्रयागराज:-
समाजवादी पार्टी की नवनियुक्त महानगर कमेटी की प्रथम कार्यकारीणी बैठक यमुना बैंक रोड चौखण्डी कीडगंज की बालू मण्डी में महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद के कैम्प कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे हुई जिसमे जहाँ आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को बूथ व सेक्टर स्तर पर मज़बूत कर शहर की तीनो विधान सभा सीट पर सपा का परचम लहराने और अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति बनाई गई वहीं नवनियुक्त व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा गुप्ता,प्रदेश सचिव विजय गुप्ता,प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य राजेश गुप्ता,युवजन सभा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए सन्दीप यादव,प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य हर्षित पाण्डेय का फूल माला पहना कर बैठक मे स्वागत भी किया गया।कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी की सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता कैथवास के बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर सपा महिला सभा और महानगर कमेटी की ओर से फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।बैठक मे वक्ताओं ने एक स्वर से भाजपा को किसान,नौजवान,संविधान विरोधी बताते हुए जम कर प्रहार करते हुए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने और अखिलेश यादव को 2022 मे प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने को कृतसंकल्पित होने की बात कही।इफ्तेखार हुसैन ने सभी प्रकोष्ठो के अध्यक्षों विधान सभा अध्यक्षों से 15 दिन के अन्दर अपनी अपनी कमेटी गठित कर नगर कमेटी को सौंपने की बात कही।नगर कमेटी की प्रथम कार्यकारीणी बैठक एवं सम्मान समारोह में सपा सांसकृतिक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सोनू गुप्ता की टीम ने सासकृतिक कार्यक्रम मे देश भक्ति के गीत सहित यह समाजवादी झण्डा की सुरीली धुन पर लोगो को जहाँ देश भक्ति से सराबोर कर दिया वहीं समाजवादी गीत पर सपाई मंत्रमुग्ध हो कर झूम उठे।बैठक स्थल पर लहराते समाजवादी झण्डे को सभी ने खड़े हो कर सलामी दी।बैठक में सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,विजय वैश्य,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,दिनेश यादव,पूर्व महानगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद,दुर्गा गुप्ता,विजय गुप्ता,सन्दीप यादव,अशोक मौर्या,मो०ग़ौस,अभिमन्यू पटेल,सै०मो०अस्करी,जी एस यादव,मंजू यादव,शिवशंकर केसरवानी,वक़ार अहमद,एस पी यादव,एस पी श्रीवास्तव,राकेश वर्मा,सोनी कुमार गुप्ता,डॉ शाहिद खान,ओम प्रकाश यादव,श्रीमती रीता मौर्या,नमिता दास,सरिता यादव,निशा शुक्ला,सुनीता कैथवास,मशहद अली खाँ,सन्तोष निषाद,अब्दुल समद,मो०अज़हर,भोला पाल,सै०मो०हामिद,पंकज साहू,लक्षमण यादव,मो०ज़ैद,महेश निषाद,शिवशंकर विश्वकर्मा,मंजू यादव,शिवशंकर केसरवानी,हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव,पप्पू पासी,मो०सऊद,औन ज़ैदी,रामसेन यादव,जयशंकर (बब्लू रावत),जयभारत यादव, मो०आसिफ अन्सारी,सै०आसिफ हुसैन,सौरभ यादव रामा,राजेश यादव,ताहिर उमर,विजय महतो,रॉबिन लोहिया,जॉन ज़ैदी आदि उपस्थित रहे।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…