यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेताओं और किसानाें के बीच मारपीट के बाद जमकर हंगामा,देखे ख़बर

मुजफ्फरनगर।थाना शाहपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सोरम में भाजपाईयों और किसानाें के बीच मारपीट हाे गई। इस दाैरान कई ग्रामीण घायल हाे गए। घटना के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और रालाेद नेता जयंत चाैधरी ने ट्वीट करके एक दूसरे पर आराेप-प्रत्याराेप लगाए हैं।

साेमवार काे मुजफ्फरनगर के गांव साैरम निवासी राजवीर सिंह रश्म तेहरवीं थी। इस रश्म तेरहवी में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पहुंचे थे। आरोप है कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर पांच-छह लोगों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी काे लेकर किसानों और भाजपा समर्थकों के बीचर तनातनी हाे गई। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट हाे गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान तो अपने काफिले के साथ गांव से निकल गए लेकिन इसके बाद रालोद कार्यकर्ता इकट्ठा होना शुरू हाे गए। पूर्व मंत्री योगराज सिंह और पूर्व विधायक राजपाल बालियान भी अपने समर्थकों के साथ गांव सोरम में पहुंच गए। गांव में ऐतिहासिक चौपाल पर आनन-फानन में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सरकार और भाजपा नेताओं की निंदा करते हुए ग्रामीण भीड़ के साथ थाना शाहपुर पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया।

इस दाैरन ग्रामीणों और महिलाओं ने आरोप लगाया कि संजीव बालियान के समर्थकों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की है। ग्रामीणाें के इन आराेपाें पर केंद्रीय मंत्री ने सफाई देते हुए कहा है कि वह गांव सोरम में राजवीर सिंह की शोक सभा में शामिल होने गए थे। राष्ट्रीय लोक दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने गाली गलौज और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से भगा दिया। इतना ही नहीं उन्हाेंने आराेप लगाया है कि किसान आंदोलन की आड़ में राष्ट्रीय लोक दल के नेता आपस में लोगों को भिड़ाकर माहौल खराब करना चाहते हैं। उधर विपक्षी नेताओं का आरोप है कि किसान एकता के नारे लगाने वाले किसानों को पीटा गया है जो निंदनीय है। थाना प्रभारी संजीव दलाल ने कहा है कि गांव में भीड़ इकट्ठा हो रही थी। मामला ज्यादा ना बढ़ जाए इस वजह से पुलिस काे लाठिया फटकारकर भीड़ काे हटाना पड़ा।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने ट्वीट करके लिखा है कि, वह रस्म पगड़ी में शामिल हुए थे इसी दाैरान लाेकदल के 8-10 नेताओं ने बदतमीजी व गाली गलाैज की। इस दाैरान स्थानीय लाेगाें ने उन्हे ऐसा करने से मना किया ताे दाेनाें पक्षों में आपसी झड़प हाे गई।

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

3 months ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

3 months ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

4 months ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

4 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

4 months ago