पासपोर्ट बनवाना है? अब इसके लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल कठोरता-कॉपी ले जाने की ज़रूरत नहीं होगी। उनके परिवर्तन के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। विदेश मंत्रालय ने इसके लिए एक नई सेवा शुरू की है। इसके तहत DigiLocker ऐप में सेव अपने सत्यापित डॉक्यूमेंट पास सर्विस ऐप तक खुद ब खुद पहुंच जाएंगे। डिजीलॉकर क्या है? इसमें डॉक्यूमेंट कैसे जोड़ रहे हैं? इसकी मदद से पास ऐप पर आवेदन में कैसे मदद मिलेगी? इसी तरह के सवालों के जवाब हम यहां देंगे।
डिजीलॉकर का पूरा तिया-पाँचा
क्या है डिजीलॉकर: डिजीलॉकर को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्सनिक्स आईटी ने डिजिटल इंडिया कोर्प के तहत लॉन्च किया था। सरकार के मुताबिक, डिजीलॉकर एक नागरिक के लिए डिजिटल डॉक्यूमेंट वॉलेट का काम करेगा। इसमें लोग अपने आईडी कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट की डीटेल डालकर उन्हें फेच किया जा सकता है। डिजीलॉकर में सेव डॉक्यूमेंट को दिखाना असली वाला फिज़िकल डॉक्यूमेंट दिखाना जैसा ही है।
खाता बनाने का तरीका: DigiLocker ऐप को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको यहाँ बनाना होगा। इसके लिए आप इस ऐप में अपने आधार कार्ड वाला अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज कराएंगे।
लॉगिन: डिजीलॉकर में लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर या फ़िर आधार नंबर डालना होता है। इसके बाद आपका नंबर एक OTP होगा। इसकी मदद से आप अपने डिजीलॉकर खाते में लॉगिन कर पाएंगे। ये ध्यान रखिए कि डिजीलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना ज़रूरी है।
सत्यापित डॉक्यूमेंट जोड़ना: ऐप में आपको ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर मार्कशीट और पैन कार्ड जैसे तमाम सरकारी दस्तावेज़ जोड़ने का ऑथरिटी मिलेगा। जो डॉक्यूमेंट जोड़ना है, उस पर टैप करिए। अगली स्क्रीन पर उस डॉक्यूमेंट की आईडी या नंबर जैसी कुछ डिटेल्स पूछी जाती हैं। कृपया ये जानकारी भरें। इसके बाद ऐप आपके डॉक्यूमेंट को “फेच” कर लेगा। यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड कर रहे हैं तो डीजीलॉकर से डीएल नंबर दर्ज करने को कहेगा। ये जानकारी मिलने के बाद ऐप असली डॉक्यूमेंट को खुद से हटा लेता है। इसकी मान्यता असली का डीएल दिखाने जैसी ही होगी।
एमपासपोर्ट सेवा में डिजीलॉकर से डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें?
सबसे पहले आप डिजीलॉकर में उन सभी डॉक्यूमेंट्स सेव कर रहे हैं, जिनकी ज़रूरत पास के लिए आवेदन करने में पड़ती है। उसके बाद पास सेवा ऐप में लॉगिन करिए। आपकी जानकारी उस हिस्से तक पहुंच होती है, जहाँ आपको अपलोड करने होते हैं।
आपके सामने “ग्रांट डिजीलॉकर एक्सेसरी” का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर, उपयोगकर्ता नेम या आधार कार्ड का उपयोग करके अपने DigiLocker खाते में लॉगिन करना होगा। मोबाइल पर आया OTP दर्ज करने के बाद आप अपने डिजीलॉकर खाते तक पहुंच जाएंगे। यहां आपको पास सेवा ऐप को यहां पर सेव डॉक्यूमेंट्स एक्सेस करने की सहमति देनी होगी।
सहमति देने के बाद आपको “डिजीलॉकर से प्राप्त करें” का औप्शन ऑनलाइन। इस पर टैप करने के बाद डिजीलॉकर में सेव किए गए पास सर्विस तक पहुंच जाएगी। अगर दस्तावेज़ आपके DigiLocker खाते में मौजूद नहीं होंगे तो सामने लिखकर होगा- “चयनित दस्तावेज़ आपके DigiLocker खाते में मौजूद नहीं है। दस्तावेज़ अपलोड नहीं किए गए हैं! “
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…