ट्रक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की 03 अदद ट्रक बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना लालगंज पुलिस को ट्रक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद चोरी की ट्रक को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
फरार अभियुक्त का विवरण-
प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण-
बरामदगी-
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में कल दिनांक 01.03.2021 की रात्रि में थाना लालगंज के व0उ0नि0 श्री राम अधार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौराने मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के वर्मा नगर चौराहे से 03 अदद चोरी के ट्रक के साथ 02 अभियुक्तों मसीद खान व मो0 निसार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मसीद ने बरामद ट्रकों के सम्बन्ध में बताया कि मै जिस 14 टायरा ट्रक को चला रहा था वह बीते वर्ष दिसम्बर माह में मैने अपने साथियों मो0 निसार, सलाउद्दीन, गिरजाशंकर, मजहर व आजाद के साथ मिलकर थाना लालगंज के सामने से चोरी किया था। इसके लिये हम सभी लोग एक इन्डिगो कार से ट्रक की एक बैटरी लेकर आये और उसे ट्रक में लगाकर ट्रक चालू कर वहां से लेकर चले गये, कुछ दूर जाने के बाद हम लोगों ने उसक जीपीएस सिस्टम को तोड़ दिया। बाद में एक सूनसान जगह पर हमने ट्रक के चेचिस नम्बर व ट्रक नम्बर को बदल दिया और ट्रक के रंग को बदलवाया गया, इंजन नम्बर वही था जिसे हम लोग नही बदल पाये थे। बरामद अन्य दोनों ट्रकों के सम्बन्ध में गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इन दोनांे ट्रकों को भी हम सभी लोगों ने मिलकर हाइवे के किनारे से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी किये थे और हमने इन ट्रकों का भी चेचिस नम्बर, ट्रक नम्बर व रंग को बदलवा दिया था।
पुलिस टीम- व0उ0नि0 राम अधार, उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला, उ0नि0 सुनील कुमार राय, आरक्षी मोरध्वज व आरक्षी दिलीप कुमार थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…