पंचायत चुनाव की तारीखों की भले ही अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव प्रचार जोरों पर है। रविवार को सिधारी थाने के भदुली बाजार में भावी महाप्रधान प्रत्याशी के पति समर्थकों के साथ बगैर अनुमति के वाहनों का काफिला लेकर रोड शो कर रहे थे। इस दौरान जाम लग गया। जाम में एसपी सुधीर कुमार सिंह भी फंस गए। नाराज एसपी अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और भावी प्रत्याशी के पति को कई थप्पड़ जड़ दिया। एसपी के निर्देश पर सिधारी थाने की पुलिस ने उसके नौ वाहनों को सीज कर दिया। इस कार्रवाई की क्षेत्र में चर्चा है।
सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवरा गांव निवासी रीता यादव पत्नी श्रीकांत यादव पल्हनी ब्लाक के जाफरपुर जिला पंचायत सीट से महाप्रधान पद की भावी प्रत्याशी हैं। चुनाव की अभी घोषणा भी नहीं हुई। इसके बाद भी श्रीकांत यादव रविवार को दिन में करीब तीन बजे वाहनों का काफिला लेकर भदुली बाजार में रोड शो कर रहे थे। उसी समय पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह सरायमीर की तरफ जा रहे थे।
रोड शो के दौरान बाजार में जाम लगा हुआ था। जाम में एसपी का वाहन फंस गया। एसपी की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी रास्ते को खाली कराने लगे। इसीबीच एसपी भी वाहन से नीचे उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसपी महाप्रधान के भावी प्रत्याशी के पति श्रीकांत यादव को अपने पास बुलाए और कई थप्पड़ जड़ दिए।
इससे हड़कंप मच गया और जिसे जहां जगह मिला दुबककर तमाशा देखने लगा। जबकि एसपी ने सिधारी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी का आदेश मिलते ही पहुंची सिधारी पुलिस ने रोड शो में लगे सभी नौ वाहनों को सीज कर दिया। सिधारी थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि काफिले में शामिल नौ वाहनों को सीज कर दिया गया है। श्रीकांत यादव सहित 10 लोगों को पाबंद किया गया है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…