लखनऊ।मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ सामने आया है। रायबरेली पुलिस ने शायर के घर पर देर रात छापा मारा दरअसल, गोली कांड में रायबरेली पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि तबरेज राणा ने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद अपने ऊपर फायरिंग करवाई है तबरेज की गिरफ्तारी के लिए बीती रात करीब 1.30 बजे रायबरेली पुलिस पूरे दलबल के साथ शायर मुनव्वर राना के हुसैनगंज के लालकुआं स्थित FI टावर ढींगरा अपार्टमेंट में छापेमारी की
शायर मुनव्वर राणा के घर आधी रात रायबरेली पुलिस का छापा,मिला ये,देखे ख़बर
Date: