जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र रानीगंज में पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा, 04 अदद खोखा कारतूस व एक बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात्रि दिनांक 04/05.08.2021 को समय लगभग 01.00 बजे थाना रानीगंज पुलिस थानाक्षेत्र में देखभाल/ गस्त/चेकिंग में भ्रमणशील थी कि मुखबीर खास द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 393/2021 धारा 147, 148, 149, 307, 286, 120बी भादंवि से संबंधित वांछित अभियुक्त मो0 अतहर पुत्र नसीमउल्ला निवासी गहरीचक थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ की छयवा पुल के तरफ से आने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर थाना रानीगंज पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़, मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची, कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से आते दिखायी दिये। संदेह होने पर जब पुलिस टीम द्वारा उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वे भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया जाने लगा। बुढ़ौरा कुम्भापुर गांव जाने वाले मोड़ के पास, पकड़े जाने के डर से उनके द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायर किया गया जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा सुराक्षार्थ फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली अभियुक्त मो0 अतहर पुत्र नसीमउल्ला निवासी गहरीचक थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ के बांए पैर में लग गई एवं अन्य दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त अतहर के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा, 04 अदद खोखा कारतूस व एक बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया है। फरार अभियुक्त को चिह्नित कर लिया गया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
मो0 अतहर पुत्र नसीमउद्दीन नि0 गहरीचक थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
01 अदद तमंचा 315 बोर।
01 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 02 अदद खोखा कारतूस .9 एमएम।
एक बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल।
पंजीकृत अभियोगः-
पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार त्रिवेदी, उ0नि0 आर0के0 पाण्डेय, मु0आरक्षी इरफान, मु0आरक्षी अतुल त्रिपाठी, आरक्षी रवि सिंह व आरक्षी अश्वनी पाल थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
स्वाट टीम प्रभारी अमरनाथ राय, मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी सुरेश सिंह, मु0आरक्षी राजेन्द्र सिंह, आरक्षी प्रवीण, आरक्षी जागीर, आरक्षी सत्यम यादव, आरक्षी अरविन्द दूबे व आरक्षी राजेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रतापगढ़।
लखनऊ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अलीगंज में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश…
गुना (मध्य प्रदेश): सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों जमकर…
रिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश – जनपद के लिए यह दिन गर्व का रहा जब…
उत्तर प्रदेश | ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025-26…
रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग और बंदी की नीति के…
प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित पीथापुर गांव…
This website uses cookies.
Read More