रूबरू इंडिया न्यूज : प्रतापगढ़ जिले की 10 बड़ी खबर

1- ऑक्सीजन के आभाव में महिला की मौत अभी कुछ दिन पहले ही सीएचसी पट्टी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ने किया था

प्रताप गढ । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेला रामपुर गांव निवासिनी महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई महिला को शास की बिमारी थी अस्पताल मे ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई परिजनो का आरोप। बता दे की पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेला रामपुर गांव निवासिनी राजकुमारी 65 वर्ष पत्नी नीमर जायसवाल तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी आज महिला की शास अधिक खीचने लगी तो परिजन उन्हें chc पट्टी लेकर आये जहां पर इलाज के लिए कोई डॉक्टर तुरंत नही मिला कुछ देर बाद डॉक्टर आये और इलाज शुरू किया , महिला को तुरंत आक्सीजन की आवश्यकता थी,इस पर डॉक्टर ने बताया कि आक्सीजन नही है और कुछ ही देर मे महिला की मौत हो गई ,परिजनों का आरोप है कि समय से ऑक्सीजन मिल जाती तो मौत ना होती । जिसको लेकर परिजन पट्टी सीएचसी में बवाल काट रहे थे जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया ।
इधर सीएससी के डॉक्टर का कहना है कि महिला अति गंभीर रूप में अस्पताल में आई थी हमने उसका इलाज किया और ऑक्सीजन लगाने ही वाले थे कि उसकी मौत हो गई परिजनों का आरोप झूठा है अस्पताल में अभी भी 6 सिलेंडर ऑक्सीजन उपलब्ध है ,परिजनों का आरोप निराधार है ।

2-प्रतापगढ़-अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन बाहर से बंद कर शौच को गया,इस बीच चोर पीछे से बयाले के रास्ते भीतर घुसा और चोरी करने लगा,सेल्समैन पहुंचा और दरवाजा खोला तो उसे भीतर देख शोर मचाया,लोगो ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले किया,संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के सरैया गांव का मामला_

3-

आज दिनांक 20.08.2021 को समय लगभग 05.00 बजे सायं, थाना रानीगंज पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर मोथरी के पास पेट्रोल पम्प पर लूट की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पूछताछ में कौशिक मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी राजापुर मोथरी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि अपाचे मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल पम्प से पेट्रोल डलवाया गया व पेट्रोल का पैसा देने के बाद कैश काउण्टर पर आए आए तथा असलहा दिखाकर काउण्टर में रखा लगभग 56000/- रूपये छीनकर भाग गये। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। उक्त अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

4-प्रतापगढ़, कंधई मधुपुर के कठार गाँव में हुई लम्बी कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन इशरत अली प्रधान ने किया इस प्रतियोगिता को शहनवाज ने 23 फिट छलांग लगा कर अपने नाम किया, तथा मक़बूल हसन 22•6 करके दूसरे स्थान व ताला के विरेंद्र 21•10 कर के तीसरे स्थान पर रहे।मुख्य अतिथि रहे जावेद खान ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, आयोजन समिति शहजाद, सहीम व सफवान ने खिलाड़ियों व दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।

5- प्रतापगढ़:-हथिगवां थानाक्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास बनी मस्जिद के पास आधी रात दर्जनों लोगों के एकत्र होने की खबर किसी ने पुलिस को दी,SO मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर 20 लोगों को दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ चल रही है

6- प्रतापगढ़:-कोहंडौर थानाक्षेत्र के सुजानगढ़ कांधरपुर निवासी सतीश वर्मा की शादी करीब 18 साल पहले मीरा वर्मा से हुई थी,दोनों के 2 बेटे व 1 बेटी है,आज मीरा ने कमरे का दरवाजा भीतर से बंदकर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। खिड़की से उसे फांसी पर लटकते देख घर में रोना पीटना मच गया

7-

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ ….रानीगंज कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर लूट,घटना पम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद।सरे शाम नकाब पोश अपाची सवार तीन बदमाशो ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पम्प कैशियर से की साठ हज़ार रुपए की लूट , अपर पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर मौजूद,पुलिस ने जिले की सीमाएं की सील।मामला रानीगंज कोतवाली के राजापुर मोथरी स्थित पेट्रोल पम्प का।

8- प्रतापगढ़-अवैध असलहा बना युवाओं का शौक नही है पुलिस का खौफ,कमर पर पिस्टल लगाए युवक की फ़ोटो वायरल,कंधई थाना क्षेत्र के कापाहरी गांव का बताया जा वायरल फ़ोटो

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

4 months ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

4 months ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

4 months ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

4 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

4 months ago