नया राशन कार्ड बनवाना अब पहले की तरह आसान नहीं रह गया है। राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पासपोर्ट बनवाने से भी जटिल कर दी गई है। इसके चलते जिला पूर्ति कार्यालय में आए दिन भीड़ हो रही है। लोग कर्मचारियों से नोकझोंक कर रहे हैं। कार्ड बनवाने वाले लोग कार्यालय के चक्कर पर चक्कर काट रहे हैं।जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी के अनुसार, राशन कार्ड नवीनीकरण, नए राशन कार्ड बनाए जाने, राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने आदि कार्यों के लिए अब करीब दस दस्तावेज जरूरी हैं।
नए सॉफ्टवेयर में इन सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने बताया कि चूंकि केंद्र सरकार द्वारा ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित सॉफ्टेवयर का संचालन किया जाता है, ऐसे में उनके द्वारा ही ये सारे कार्य किए जा रहे हैं। इधर, नए राशन कार्ड बनाने की जटिल प्रक्रिया के चलते पब्लिक परेशान है। कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक राजकुमर, पार्षद सतीश कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट आदि ने भी जिलापूर्ति अधिकारी से मुलाकात कर प्रक्रिया को सरल करने की मांग की है।
अब ये दस्तावेज हैं जरूरी
-परिवार के मुखिया की एक पासपोर्ट साइज फोटो
-राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाणपत्र
पासपोर्ट बनवाना आसान
अगर आप चाहोगे तो एक सप्ताह के अंदर तत्काल नया पासपोर्ट बनवा सकते हैं। लेकिन नया राशन कार्ड बनवाने के लिए हर संभव कोशिश करने के बाद भी 15 दिन से पहले नहीं बन सकता है। पासपोर्ट बनवाने के लिए मौजूदा एड्रेस प्रूफ के लिए पानी का बिल, टेलीफोन या मोबाइल का बिल, बिजली का बिल, इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर, आईडी-कार्ड इनमें से कोई एक, जन्म प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड आदि दस्तावेज चाहिए।
पहले यह थी प्रक्रिया
कुछ माह पहले तक राशन कार्ड बनवाना लोगों के लिए काफी सरल था। नए राशन कार्ड बनवाने के लिए मुखिया की एक फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, सरकारी नौकरी है या प्राइवेट आदि से जुड़े दस्तावेज की ही जरूरत पड़ती थी।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…