प्रधान और सचिवों पर आरोप, पात्रों को दरकिनार कर अपात्र चुने
डीपीआरओ ने दोबारा परीक्षण कर पात्रों का चयन करने के दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी। जनपद की 73 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक पदों पर हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी मिली है। प्रधानों और सचिवों ने मनमाने तरीके से अपात्रों का चयन करके फाइनल लिस्ट डीपीआरओ के पास भेज दी, लेकिन इसकी भनक पात्र आवेदकों को भी लग गई। शिकायत प्राप्त होने पर जांच में 73 ग्राम पंचायतों की चयन सूची गड़बड़ मिली तो डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने संबंधित ग्राम पंचायतों को मूल पत्रावलियां वापस कर दोबारा चयन प्रक्रिया 25 नवंबर 2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
जनपद की सभी 1165 ग्राम पंचायतों में एक-एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की जानी है, जिसके सापेक्ष 1092 ग्राम पंचायतों में चयन प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है, लेकिन 73 ग्राम पंचायतों में प्रधान व सचिवों ने मिलकर अपने चहेते आवेदकों का चयन कर डाला है। इसकी जानकारी जब पात्र आवेदकों को हुई तो उन्होंने डीएम समेत डीपीआरओ से शिकायत की। इसके बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने संबंधित ग्राम पंचायतों को मूल पत्रावलियां वापस करते हुए दोबारा नियमानुसार पात्र आवेदकों का चयन करने के निर्देश दिए हैं।
यहां दोबारा होगी चयन प्रक्रिया
निघासन ब्लॉक की छह, पलिया की एक, कुंभी की एक, पसगवां की दस, मितौली की पांच, लखीमपुर की चार, फूलबेहड़ की दो, बिजुआ की आठ, नकहा की दो, बांकेगंज की तीन, ईसानगर की छह, मोहम्मदी की 16, धौरहरा की तीन, बेहजम की एक, रमियाबेहड़ की तीन ग्राम पंचायतों में दोबारा चयन प्रक्रिया करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक दिसंबर से मिलेगा मानदेय
पंचायत सहायकों को एक दिसंबर से मानदेय दिया जाएगा, जिसके संबंध में शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन ग्राम पंचायतों में चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उनमें पंचायत सहायकों के अनुबंध पत्र भराए गए हैं। शासन ने पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण देने के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि निर्धारित कर दी है। डीपीआरओ ने बताया कि सीतापुर रोड स्थित एक कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
1165 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 1125 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 73 ग्राम पंचायतों में दोबारा चयन प्रक्रिया करने के निर्देश दिए थे, जिसमें से 40 ग्राम पंचायतों में चयन होना शेष है। एक दिसंबर तक सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भर्ती पूर्ण कर ली जाएगी। – सौम्य शील सिंह, डीपीआरओ
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…