अर्न्तजनपदीय मोटर साइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
11 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद (थाना लालगंज)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 25.11.2021 को थाना लालगंज से थानाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार पाल मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के भेभौरा तिराहा के पास से 02 व्यक्तियों को चोरी की एक हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल नं0 यूपी 45 यू 5245 के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि 01 अन्य व्यक्ति मौके से भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थानाक्षेत्र मानिकपुर के बरवलिया नहर पटरी के पास समशान घाट के पीछे झाड़ियों में से 10 अदद और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। मौके से फरार अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
बरामदगीः-(चोरी की 11 अदद मोटर साइकिल)
गिरफ्तारी का स्थान:- दि0 25.11.2021 भेभौरा तिराहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
पूछतांछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मौके से जो फरार हो गया वह हमारा साथी था। हम लोगों का एक गिरोह है। हम सभी लोग मिलकर आसपास के जनपदों/क्षेत्रों से मोटर साइकिल आदि की चोरी कर लेते हैं तथा उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर/इंजन नम्बर आदि बदलकर उन्हे सस्ते दामों में बेंच देते हैं। बरामद सभी मोटर साइकिलें चोरी की हैं, जिन्हे हम लोग विभिन्न स्थानों से चोरी किये हैं।
नोट- बरामद शुदा मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों( हीरो सुपर स्प्लेण्डर रंग लाल नं0 यूपी 54 यू 5245 व हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला यूपी 72 एपी 9047) की चोरी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर व 02 अन्य मोटर साइकिलों( हीरो सुपर स्प्लेण्डर रंग लाल नं0 यूपी 44 एजे 3982 व हीरो पैशन प्रो रंग काला यूपी 72 एजे 4037) की चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत है, अन्य मोटर साइकिलों के स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार पाल, उ0नि0 अनीस कुमार यादव, उ0नि0 राजेश कुमार, आरक्षी महेश चौधरी, आरक्षी सुजीत मौर्य, आरक्षी मोरध्वज, आरक्षी राजकिशोर चौहान, आरक्षी कुलदीप सिंह, आरक्षी मलखान व आरक्षी अजय यादव थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…