IPL सीजन 2022 पांच महीने के बाद शुरू होने वाला है। लेकिन उसका रुझान अभी से ही शुरू हो चुका है। मेगा ऑक्शन और दो नई टीमों के आ जाने से आईपीएल का शुरू और भी बढ़ चुका है। साथ ही इस आईपीएल के संस्करण में कई पसंदीदा खिलाड़ी अपनी टीमों को छोड़कर अन्य टीमों में नजर आयेंगे। आईपीएल की नई दोनो टीमें खिलाड़ियों को ऑक्शन में पहले अपनी तरफ कर सकती हैं इसलिए कप्तानी की चाह रखने वाले खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन एक विकल्प भी बन गया है।
हैदराबाद को छोड़ अब वार्नर होंगे अहमदाबाद का हिस्सा
डेविड वार्नर के हैदराबाद की टीम को छोड़ने का निर्णय हो चुका है। हाल में वार्नर के कप्तानी के लिए नो थैंक्स कमेंट के बाद ये साफ है कि वार्नर अब नई टीम जर्सी में कप्तानी करते नजर आयेंगे। ऐसे में डेविड वार्नर ऑक्शन में होंगे और रिपोर्ट्स की माने तो अहमदाबाद की टीम वार्नर को अपने साथ मिलाने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद ये लगभग साफ ही है कि बेहतरीन बल्लेबाज वार्नर जोकि ऑक्शन में पहले चुने जाएंगे वो टीम की कमान की संभालेंगे।
2016 में दिलाया था खिताब
डेविड वार्नर ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ से जीत छिनकर हैदराबाद को विजय दिलाई थी। इस रोमांचक मुकाबले और सीजन में वार्नर के बल्ले से रनों की बरसात हुई थी। जिसके तहत अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी एक बल्लेबाज और कप्तान के पैकेज को अपने हाथ से नहीं खोना चाहेगी।
लखनऊ की कमान यूपी के खिलाड़ी रैना के हाथ में
चेन्नई की टीम के खिलाड़ी चिन्ना थाला यानी सुरेश रैना पाने प्रदर्शन के चलते सीएसके से बाहर हो सकते है। धोनी के करीबी होने के बावजूद वो सीएसके फ्रेंचाइजी से बाहर होंगे। जिसके बाद वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे। सुरेश रैना ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मैदानों पर ढेरो रन भी बनाए है, जिसके बाद आईपीएल में पहली बार शामिल हुई उत्तर प्रदेश की टीम रैना को ऑक्शन में जीतकर अपने टीम की कमान दी सकते हैं।
सबसे ज्यादा मैच है मिस्टर आईपीएल के नाम
सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। क्योंकि आईपीएल में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। रैना ने अब तक आईपीएल में कुल 205 मैचों में भाग लिया हैं। 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट के साथ मिस्टर आईपीएल ने 5528 रन अपने खाते में जोड़े हैं। आईपीएल के टूर्नामेंट में विराट कोहली के बाद सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है।
रैना सीएसके के दो साल तक बैन होने के बाद गुजरात की कप्तानी संभाल चुके है। उन्होंने गुजरात लायंस को एक सीजन 2016 में प्वाइंट टेबल पर टॉप पर थी। पहले ही सीजन में गुजरात ने टॉप चार सबसे ऊपर जगह बना ली थी।लेकिन वह फिनाले जगह नहीं बना पाई। हालंकि 2017 में खास प्रदर्शन नही कर पाई और 14 मैचों 4 जीत के साथ 7वे स्थान पर अपना सफर खत्म किया। गुजरात ने रैना की कप्तानी ही फेयर प्ले अवार्ड भी अपने फ्रेंचाइजी को जिताया था।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…