Categories: The Express News

अपने जिगर के टुकड़े को बचाने तेंदुआ से लड़ गई माँ, दोनों हुए जख्मी

सीधी: घर के सामने अलाव जलाकर तीन बच्चों के साथ बैठी आदिवासी महिला कड़ाके की ठंड से संघर्ष कर रही थी, कि इसी बीच एक नई मुसीबत सामने आ गई। साथ में बैठे आठ वर्षीय बेटे को पीछे से तेंदुआ आया और घसीटते हुए जंगल की ओर भाग गया। बेटे की जान तेंदुआ के जबड़े में फंसा देख अंतत: मां भी अंधेरी रात में पीछा करते वहां पहुंच गई जहां तेंदुआ बालक को दबोचे बैठा था। बिना डरे तेंदुए से भिड़ी निहत्थी मां आखिरकार बच्चे को बचाने में सफल रही। हालांकि इस दौरान दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
संजय टाइगर बफर जोन टमसार रेंज अंतर्गत बाड़ीझरिया गांव में एक बैगा आदिवासी परिवार की किरण बैगा अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए रविवार शाम 7 बजे घर के सामने अलाव जलाकर तीन बच्चों के साथ बैठी हुई थी। इस दौरान वह एक नन्हे बच्चे को गोदी में बैठाए हुए थी तो दो बच्चे अगल-बगल बैठे अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान पीछे से अचानक तेंदुआ आया और बगल में बैठे 8 वर्षीय बेटे राहुल को मुँह में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। घटना को जैसे ही महिला ने देखा तो एक बारगी उसके होश उड़ गए किन्तु बच्चे की जान जोखिम में देख उससे रहा नहीं गया। वह चीखती-चिल्लाती अंधेरी रात में चीते के पीछे-पीछे चलती गयी। करीब 1 किलोमीटर दूर तेंदुआ जंगल में ही एक जगह रुका और बालक को पंजो से दबोचकर बैठ गया था। इस दौरान वह हिम्मत करके उसके पंजे से बच्चे को संघर्ष बाद छुड़ाने में कामयाब हुई और फिर बच्चे को अपनी बांहों में कसकर लिपटा लिया। बच्चे को छुड़ाने के बाद दूसरी बार तेंदुए ने फिर वार किया तब वह उसके पंजे को पकड़कर जोर से धकेल दिया। तब तक में गाँव के लोग भी पहुँच गए और लोगों की भीड़ आते देख तेंदुआ वहां से जंगल की ओर भाग गया। महिला ने बताया कि इसके बाद वह बेहोश हो गई जब आँख खुली तो देखा कि अस्पताल पहुंच गई है। बताया गया है कि तेंदुए के हमले से राहुल बैगा पिता शंकर बैगा के गाल, पीठ एवं बाई आंख में गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं संघर्ष के दौरान मां किरण बैगा को भी चोट पहुंची है। दोनों का कुसमी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इनका कहना है
तेंदुआ छोटा था जो बालक को घायल कर दिया था जिसके वार से बालक के पीठ, गाल एवं आंख में चोटे आई है। जिसे शाम को ही कुसमी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पीडि़त को तत्कालीन सहायता के रूप में 1000 की राशि दे दी गई है जो भी उपचार का खर्चा आएगा वह पूरा बहन किया जाएगा।

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

3 weeks ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

1 month ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

1 month ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

1 month ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

1 month ago