दबंग पड़ोसियों ने बुजुर्ग विधवा के घर पर ढाया कहर
मनबढ़ंत दबंगों ने विधवा का आशियाना तोड़ा और उठा ले गए टीने का पतरा
कंधई/प्रतापगढ़। बुजुर्ग महिला के आशियाने के विवाद में सुबह कंधई पुलिस ने कराया था समझौता।मामला जनपद प्रतापगढ़ के कंधई थाना अंतर्गत शेखनपुर गांव से संबंधित है।प्राप्त सूचना के अनुसार शेखनपुर निवासिनी आशा देवी उम्र 75 साल पत्नी स्वर्गीय राम सुरेमणि अपने टीन के बने मकान में विगत 10 वर्षों से रहती थी। बुजुर्ग महिला के अनुसार पड़ोस के परमजीत पुत्र मोतीलाल,सोनू पुत्र मोतीलाल,तियालाल पुत्र अमरनाथ ,ब्लू पुत्र राजाराम, अमरनाथ पुत्र राम नेवाज एकमत होकर बुजुर्ग विधवा के आशियाने पर हमला बोल दिए और आशियाने के टीन की छत तथा दीवाल को गिरा दिया और पीड़िता के घर में रखा गृहस्ती का सामान उठा ले गए।पीड़िता ने घटना की सूचना डायल 112 और थाना कंधई पर दी।मौके पर पहुंची पुलिस देख दबंग भाग निकले।मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने पड़ोसियों द्वारा लूटा गया पूरा सामान वापस कराया।पड़ोसी बुजुर्ग महिला के मकान की ईंट भी उखाड़ ले गए थे जिसे वापस कराया।दबंगों ने पीड़िता के बिस्तर और चारपाई तक अपने घर उठा ले गए।उक्त घटना का वीडियो बुजुर्ग की पोती कोमल मोबाइल द्वारा बनाना चाहा तो दबंगों ने कोमल के हाथ से मोबाइल छीन लिया।पुलिस ने पूरे सामान को दबंगों के घर से बरामद करके बुजुर्ग महिला को वापस कराया।बुजुर्ग महिला के अनुसार दबंग पड़ोसियों की हमारे मकान पर निगाह है। हमारा घर हड़पना चाहते हैं।एक दिन पूर्व गांव के सम्मानित लोगों और पुलिस की मौजूदगी में पंचायत भी हुई थी जिसमें प्रशासन की तरफ से साफ निर्देश था कि किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए लेकिन दबंगों ने पुलिस की भी एक न सुनी और आज दोपहर करीब 12 बजे बुजुर्ग का आशियाना ढहा दिया। मामला जनपद प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के शेखनपुर गांव का है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…