लूट की घटना का सफल अनावरण, घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार। 5000/- रूपये (लूट के) व 04 अदद देसी बम बरामद (थाना कंधई)
दिनांक 29.102.2021 को थाना कंधई पर आवेदक द्वारा यह सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र कंधई के मन्दाह गेट के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनसे 15000/- रूपये नकद व उनका मोबाइल फोन लूट लिया गया है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 381/2021 धारा 392 भादंवि का अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण / अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में कल दिनांक 06.12.2021 को थाना कंधई पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कंधई के ओझला स्कूल के पास से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अभियोग से संबंधित लूट के 5000/- रूपये व 04 अदद देसी बम बरामद किये गये।
पुलिस की माने तो :गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बरामद देसी बम के संबंध में बताया कि हमारी एक युवक से आपसी रंजिश है जिसे क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से हम लोगों ने ये बम अपने पास रखे हुए हैं। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.10.2021 को मन्दाहा गेट के पास से हम दोनों व हमारे एक अन्य साथी द्वारा एक युवक से पैसे व उसका मोबाइल फोन लूट लिया गया था, जिससे हम तीनों को हिस्से में 05-05 हजार रूपये मिले थे। हमारे पास जो रूपये बरामद हुए वो उसी लूट से संबंधित बचे हुए रूपये हैं तथा अपने हिस्से के रूपये व लूट का मोबाइल फोन हमारे तीसरे साथी के पास हैं।
नोट- घटना में संलिप्त अन्य 01 अभियुक्त को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
बरामदगी-
पंजीकृत अभियोगों का विवरण-
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह मय हमराह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…