अल्पसंख्यको को शिक्षा और रोजगार में मिले अराक्षण-एम आई एम ट्रस्ट
एस एसटी एक्ट की तरह बने मायनरटी एक्ट – निर्भय प्रताप सिंह
आज दिनाँक 18/12/2021 को अल्पसंख्यक दिवस मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले मनाया गया
संस्था के लोगों ने लोगो को गुलाब का फूल देकर खुशियां मनायी कार्यक्रम कचहरी में हुआ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्भय प्रताप सिंह जी ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में अल्पसंख्यक का मायने सिर्फ मुस्लिम को ही समझा जाता है जो कि बिल्कुल निराधार क्यू की देश मे अल्पसंख्यक सिख जैन बौद्ध पारसी ईसाई आदि लोग भी अल्पसंख्यकों का समूह है जिन्हें गिना ही नहीं जाता है और हमेशा उनके अधिकारों का हनन किया जाता है आगे बोलते हुए कहा कि सच्चर कमेटी की एक रिपोर्ट के अनुसार अल्पसंख्यक ख़ास कर के मुस्लिम समुदाय की स्थित दलित से भी बदहाल है परंतु अब तक केंद्र वा राज्य सरकारों ने अल्पसंख्यक के उत्थान के लिए व उनके अधिकारों को सुरक्षित करने हेतु कोई कदम नहीं उठाया गया है अपितु मौजूदा सरकार में भी लगातार दिल्ली त्रिपुरा आसाम झारखण्ड व अन्य प्रदेश में भी अल्पसंख्यकों को चिन्हित करके उनके जान माल को नुकसान पहुंचाया जाता है और उनके धर्मस्थलों को खण्डित किया जाता है
जो कि बहुत निंदनीय है कार्यक्रम के उपरांत एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को द्वारा ज़िला अधिकारी महोदय प्रतापगढ़ के प्रतिनिध के माध्यम से दिया गया और निम्न माँगों को उठाया गया अल्पसंख्यक के प्राण वा दैहिक स्वतंत्रता को संरक्षित करने हेतु एस सी एस टी एक्ट के तर्ज पर दण्डात्मक कानून बनाया जाये अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की जाए सच्चर आयोग व अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकार के संरक्षण हेतु बनाये गये आयोगों की सिफारिश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय अल्पसंख्यकों की बदहाली को देखते हुए शिक्षण संस्थानों व नौकरी में आरक्षण दिया जाए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को सरकार अविलम्ब अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय घोषित किया जाए और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक व समाज सुधारक सर सैय्यद अहमद खां को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न नामित किया जाए.
इस कार्यक्रम में ए आर एच के अध्यक्ष आबिद रजा साहब मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक सचिव रशीद अहमद प्रदेश सचिव गुलाम रज़ा जी मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष शाहिदुल हक़ एडवोकेट
महासचिव हाफ़िज़ एजाज जी जिला सचिव आसिफ़ अली संगक्षक जनाब हाफ़िज़ मुश्ताक अहमद जी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलशाद अहमद जी नगर अध्यक्ष मुस्तफा साहब नगर महासचिव आमिर खान आसिफ अली ज़ी एडवोकेट शकलैन रजा जिला संगठन मंत्री अक्षय कुमार जी नसरत अली आदि लोग मौजूद रहे.
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…