पुलिस के अनुसार दिनांक 03.01.2022 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के सैय्या बांध स्थित टाइल्स, पाइप आदि के शोरूम/ गोदाम के सर्वेन्ट क्वार्टर में हुए एक व्यक्ति की हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, घटना से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार,
मृतक के साथी ने ही की थी हत्या,
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे की पाईप बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस को दिनांक 03.01.2022 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के सैय्या बांध स्थित टाइल्स, पाइप आदि के शोरूम/ गोदाम के सर्वेन्ट क्वार्टर में हुए एक व्यक्ति की हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुये घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे का पाईप को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सुरेश पाल पुत्र जगदेव नि0 चन्दू का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे की पाईप।
दिनांक 03.01.2022 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के सैय्या बांध स्थित टाइल्स, पाइप आदि के शोरूम/ गोदाम के सर्वेन्ट क्वार्टर में हुए एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी, इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 04/2022 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में साक्ष्य संकलन/सुरागरसी-पतारसी की जा रही थी। मुकदमें की विवेचना के दौरान संकलित किये गये तथ्यों/साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त सुरेश पाल पुत्र जगदेव नि0 चन्दू का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार सम्भावित स्थानों पर चेकिंग/तलाशी/दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में कल दिनांक 05.01.2022 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र नाथ राय मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर के भूपियामऊ चौराहे के पास से उक्त अभियुक्त सुरेश पाल को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे की पाईप बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश पाल ने बताया कि टाइल्स, पाइप आदि के उक्त शोरूम/ गोदाम में मैं अपने साथियों के साथ काम करता था। कुछ लोग मुझे काम से निकलवाना चाहते थे जिसमें रणजीत यादव उर्फ बबलू (मृतक) की मुख्य भूमिका थी इसी कारण मैंने 02/03.01.2022 की रात्रि को मौका देखकर लोहे की पाइप से रणजीत यादव उर्फ बबलू की पीट-पीटकर हत्या कर दी और वहां से भाग निकला। आज मैं यहां से भागने की फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र नाथ राय मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…