नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. आज़म खान को जमानत मिल गई है. आज़म के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला खान को भी जमानत मिल गई है. क्या आज़म खान और उनके बेटे को तुरंत ही रिहा किया जाएगा, रिहाई कब होगी, ये भी सुप्रीम कोर्ट ने बताया है.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अंतरिम आदेश में आज़म खान और अब्दुल्ला खान को एक आपराधिक मामले में जमानत दे दी है. ये मामला फर्जी पेन कार्ड से जुड़ा है. इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी.
उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता व समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान विधानसभा चुनाव से पहले आ सकते है बाहर जबकि उनके छोटे बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म बहुत जल्द सीतापुर जेल बाहर हो जाएंगे
आपको बता दें बीते विधानसभा चुनाव के बाद से सपा सांसद आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला पर दर्जनो मुकदमे लिखे गए थे पर कोई ठोस कदम सरकार ने नही उठाया था पर साल 2019 लोकसभा चुनाव के बाद से ही सरकार ने सपा सांसद आज़म खान व पत्नी तंज़ीम फातिमा बेटे अब्दुल्ला आज़म पर तेज़ी से मुकदमे लिखे गए थे
साल 2020 की 26 फरवरी को सपा सांसद आज़म खान व पत्नी तंज़ीम फातिमा बेटे अब्दुल्ला के साथ दो जन्म प्रमाण पत्र रखने के मामले में कोर्ट में पेश हुए थे. औऱ कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था जिसमे वर्ष 2020 के दिसम्बर में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को जमानत मिल गई थी पर 26 फरवरी 2020 से ही सपा सांसद मोहम्मद आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बंद है कोरोना काल के दौरान मोहम्मद आजम खान की तबीयत कई बार बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया कई बार उनकी हालत बहुत नाजुक भी रही पर वो अब बिल्कुल ठीक है और सीतापुर जेल में है
सपा सांसद मोहम्मद आजम खान पर कुल 98 मामले दर्ज हुए जिसमें एक मामले में उनकी नामजदगी फर्जी पाई गई और अब तक कुल 97 मामले दर्ज हैं जिनमें अधिकांश मामलों में मोहम्मद आजम खान को जमानत मिल गई है 2 मामलों में अभी जमानत मिलना बाकी है अगर इन 2 मामलों में सपा सांसद मोहम्मद आजम खान को जमानत मिल जाती है तो वह रामपुर व उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच इसी चुनावी समर में आ जाएंगे
सपा सांसद आजम खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम पर कुल 64 मामले दर्ज हैं इन सभी मामलों में अब्दुल्ला आजम को जमानत मिल गई है अब वह बहुत जल्द जेल से बाहर होंगे
सूबे की सियासत दिन प्रतिदिन नई करवट बैठ रही है सत्ताधारी पार्टी के नेता मंत्री इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं इससे समाजवादी पार्टी को एक नई ऊर्जा मिल रही है अगर इसी क्रम में समाजवादी पार्टी को अपने इतने बड़े नेता का साथ चुनाव में मिल जाएगा तो समीकरण और बदल जाएंगे ऐसी खबरें सत्ताधारी पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन रही है
आपको बता दें कि जेल जाने के बाद भी सपा सांसद मोहम्मद आज़म खान अपने रामपुर के लोगो से न दूर हुए न उनके लोग उनसे दूर क्योंकि जेल के अंदर से ही उन्होंने 34 से गलियों/सड़कों को बनाने का प्रस्ताव भेजा है
खबर है कि मोहम्मद आजम खान अपनी परंपरागत सीट रामपुर शहर से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव मोहम्मद आजम खान रामपुर की शहर सीट से कुल 9 बार विधायक चुने जा चुके हैं मोहम्मद आजम खान एक बार राज्य सभा व पहली बार लोकसभा के सांसद चुने गए हैं उनके सांसद चुने जाने के बाद रामपुर शहर सीट से उनकी पत्नी तंजीम फातिमा विधायक हैं ऐसे में खबर आ रही है कि 2022 विधानसभा चुनाव में मोहम्मद आजम खान अपनी परंपरागत सीट रामपुर शहर से चुनाव लड़ सकते हैं
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…