सपा जिला अध्यक्ष ने बताया कुंडा की जनता कुंडा में कुंडी लगा दी है हार की हतासा से विरोधी करा रहे फर्जी मुकदमा
कुंडा प्रत्यशी गुलशन यादव के भाई व समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने बताई कैसे कुंडा में कुंडी लगाया जाएगा
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में पाँच चरणों का चुनाव हो चुका है प्रतापगढ़ जनपद में भी 27 फरवरी को पांचवें चरण में चुनाव हो चुका है अब चौराहें पर एक दूसरे पार्टी के समर्थक प्रत्यशी को जीता हरा रहे व सरकार भी बना गिरा रहे जब कि मतगणना 10 मार्च को होगा
प्रतापगढ़ जनपद की सब से हॉट सीट बन चुकी कुण्डा जहां से लगातार 6 बार से निर्दलीय विधायक बनते आ रहे है रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया लेकिन अबकी 2022 के चुनाव में कभी उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाले गुलशन यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजा भैया को टक्कर दे दिए है जहां बहुत ही काँटे की टक्कर मानी जा रही है।
वही आप को बता दे पहली बार रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया किसी दल से चुनाव लड़ रहे है वह अपनी पार्टीL जनसत्ता दल जिसे राजा भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष है से मैदान में है। जिनको सपा के प्रत्यशी गुलशन यादव कड़ी टक्कर दे रहे है। अब देखना होगा10 मार्च को बदलाव होता है या 7वीं बार जीत कर राजा भैया फिर से कुंडा के विधायक बनेंगे
आज हमारे सहयोगी रुस्तम अली से समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव से बात की उनका कहना है कुंडा के साथ हम प्रतापगढ़ में नितने हमारे प्रत्यशी मैदान में थे हम जीत रहे है वही उन्होंने कहा कि कुण्डा की जनता कुण्डा में कुंडी लगा दी है।
सपा जिला अध्यक्ष पार्टी के निर्देश पर जौनपुर व मऊ में सपा प्रत्यशियों के चुनाव प्रचार करने जा रहे थे जिनका स्वागत रानीगंज में पूर्व प्रमुख मोहम्मद शमीम की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया माला पहना कर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर पुर्व प्रमुख मो शमीम, सपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष साबिर अली, अशोक मिश्र उर्फ पप्पू एडवोकेट,रसीद अहमद,कल्लू पासी पूर्व जी प स, इरशाद हाफिज जी,मो जाबिर उर्फ मल्लू भट्टा, मुजम्मिल हुसैन प्रधान,नियाज पूर्व प्रधान, रामाधार यादव पूर्व प्रधान,आलोक यादव,सादिक अली,बब्बू भाई सभासद,उमंग यादव,अनीस पूर्व प्रधान,सोनू, मन्नू, अतीक,प्रमोद यादव,अब्दुल मजीद,आदि सहित सैकड़ो लोग मौजद रहे।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…