चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी का 01 मोटर पम्प, 01 लोहे का ज्वांटर, 11 अदद एक-एक लीटर के भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल बरामद (थाना कंधई)
जनपद के थाना कंधई से प्र0नि0 श्री सत्येन्द्र कुमार राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना कंधई के मु0अ0सं0 211/22 धारा 380, 457 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रामयश व विपुल को थाना क्षेत्र कन्धई के बोझीमोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी का 01 मोटर पम्प, 01 लोहे का ज्वांटर, 11 अदद एक-एक लीटर के भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल बरामद किया गया ।
नोट – गिरफ्तार अभियुक्तों नें पूछताछ में बताया कि दिनांक 09.05.2022 को हम दोनों मिलकर कोनी में एक दुकान में सेंध लगाकर मोबिल आयल, मोटर पम्प, बैटरी चेन स्पार्किट आदि सामानों को चोरी किया था, बाकी सामान को हम लोगों ने बेंच दिया, हमारे पास से जो सामान बरामद हुआ है उसी चोरी में से बचा हुआ सामान है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1- विपुल गौतम पुत्र गंगाचरण निवासी प्रीतम सराय, कोनी थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ ।
2- रामयश उर्फ बिल्डर पुत्र मुन्ने लाल निवासी प्रीतम सराय, कोनी थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी –
02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी का 01 मोटर पम्प, 01 लोहे का ज्वांटर, 11 अदद एक-एक लीटर के भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल बरामद
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 212/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विपुल गौतम उपरोक्त ।
2- मु0अ0सं0 213/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रामयश उर्फ बिल्डर उपरोक्त ।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…