भाई के स्थान पर यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा धरा गया । मुन्ना भाई

मेरठ। प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग भले ही यूपी बोर्ड की परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता का दावा कर रहे हैं। मगर, जिले में लगातार पकड़े जा रहे नकलची और मुन्ना भाई इन दावों को कोरा साबित करते नजर आते हैं। शनिवार को भी नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र में भाई के स्थान पर दसवीं की परीक्षा दे रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह है कि आरोपी अब तक चार विषयों की परीक्षाएं दे चुका है, मगर परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापकों को इसकी कानो कान खबर भी नहीं हुई। आज भी आरोपी को एसटीएफ की सूचना के तहत दबोचा गया, तब जाकर मामले की पोल खुली।
गढ़ रोड स्थित राम सहाय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएन त्यागी ने बताया कि आज सुबह उनके पास एसटीएफ के एक दरोगा आए। दरोगा ने उन्हें बताया कि उनके परीक्षा केंद्र में जमील नाम के परीक्षार्थी के स्थान पर कोई अन्य युवक दसवीं की परीक्षा दे रहा है। जिसके बाद सचल दस्ते ने परीक्षा कक्ष में जाकर तथाकथित जमील से पूछताछ की तो उसके आधार कार्ड पर अलग फोटो मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम बागपत निवासी शकील बताया। शकील ने बताया कि वह अपने भाई जमील के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापकों ने पुलिस बुलाकर आरोपी को नौचंदी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष नौचंदी आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी शकील इन दिनों लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रह रहा था। पूछताछ के दौरान पता चला है कि शकील अपने भाई जमील के स्थान पर अब तक चार विषयों की परीक्षा दे चुका है। आज वह पांचवें विषय की परीक्षा देने आया था, मगर उसे दबोच लिया गया। सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *