मां बोधेश्वरी धाम पर शेषपुर अठगवा के ग्रामीणों ने किया सुंदरकांड पाठ

होली महोत्सव एवं फाल्गुन पूर्णिमा पर भक्तों ने माता के चरणों में टेके मत्था –
सदभावना समाचार प्रतापगढ़-
मां विंध्यवासिनी देवी के स्वरूप माता बोधेश्वरी मंदिर इस्थित जनपद के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शेषपुर अठगवा गांव के ग्रामीणों ने होली महोत्सव एवं पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित रामचरितमानस के पंचम सुन्दर कांड पाठ का आयोजन गिरीश शुक्ल के अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुआ । कार्यक्रम के शुरुआत में माता बोधेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त कर एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन तथा महाप्रसाद ग्रहण किए।
इस दौरान भक्तगण में अशोक कुमार शुक्ल संदीप तिवारी राम आसरे शुक्ल प्रकाश शुक्ल युवा नेता व्यास शुक्ला रविशंकर निलेश श्याम शुक्ल अरविंद शुक्ला उर्फ कुक्कू दिनेश शुक्ल लवकुश शुक्ल अमित अतुल सूरज प्रदीप शुक्ल आदि सैकड़ों माता के भक्त गण उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *